मैं भी कलम चला लेता हूँ।

दिल अपना बहला लेता हूँ।।

लोग कहा करते हैं अक्सर

तुमने लाइन गलत पकड़ ली,

तुम अच्छे कवि हो सकते थे

जाने  क्यों  मजदूरी कर ली,

मैं खुद को समझा लेता हूँ।।दिल.....

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

अपरिभाषित

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है