घर वन उपवन पर पहरा है

मेरे विचरण पर पहरा है

मेरे भावों पर पहरा है

पूरे जीवन पर पहरा है

इसको कैद नहीं कहते हैं

मौलिक चिन्तन पर पहरा है

हम प्रमाण लाएं तो कैसे

प्रमाण निर्गमन पर पहरा है

जन की बातों पर सासों पर

या यह जनजन पर पहरा है

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है