घर वन उपवन पर पहरा है
मेरे विचरण पर पहरा है
मेरे भावों पर पहरा है
पूरे जीवन पर पहरा है
इसको कैद नहीं कहते हैं
मौलिक चिन्तन पर पहरा है
हम प्रमाण लाएं तो कैसे
प्रमाण निर्गमन पर पहरा है
जन की बातों पर सासों पर
या यह जनजन पर पहरा है
घर वन उपवन पर पहरा है
मेरे विचरण पर पहरा है
मेरे भावों पर पहरा है
पूरे जीवन पर पहरा है
इसको कैद नहीं कहते हैं
मौलिक चिन्तन पर पहरा है
हम प्रमाण लाएं तो कैसे
प्रमाण निर्गमन पर पहरा है
जन की बातों पर सासों पर
या यह जनजन पर पहरा है
Comments
Post a Comment