ज़िन्दगी की कहानियाँ रख ले।
जा रहा हूँ निशानियां रख ले।।
सब लुटाना कहीं से ठीक नहीं
एक मुट्ठी जवानियाँ रख ले।।
काम तन्हाईयो में आएगी
मेरी बातें जुबानियाँ रख ले।।
टूट जाये न वक्त से पहले
आदतों में रवानियाँ रख ले।।
प्यार है एतबार का होना
याद में दसवेदानिया रख ले।।
Suresh Sahani
Comments
Post a Comment