ज़ुल्फ़ उनकी खुल के यूँ लहरा गयी।

शाम जैसे दोपहर ही आ गयी।।

नौजवानी उनकी आदमखोर है

जाने कितनी ज़िंदगानी खा गयी।।

कौन  देखे  लोग कितने मर मिटे

अब कमर बल खा गई तो खा गई।।

इक नज़र महफ़िल को देखा और फिर

हर तरफ जैसे खुमारी छा गयी।।


Suresh sahani

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है