तुम ने प्रेम मेरा ठुकराया
मैंने यही शब्दसः गाया
तुमने क्यों मेरी पीड़ा को
प्रेम गीत का नाम दे दिया।।
अब दुनिया को क्या समझाऊं
भला कहाँ जाकर छुप जाऊँ
दिल की दबी वेदनाओं को
क्यों तुमने आयाम दे दिया ।।
सुरेश साहनी,
तुम ने प्रेम मेरा ठुकराया
मैंने यही शब्दसः गाया
तुमने क्यों मेरी पीड़ा को
प्रेम गीत का नाम दे दिया।।
अब दुनिया को क्या समझाऊं
भला कहाँ जाकर छुप जाऊँ
दिल की दबी वेदनाओं को
क्यों तुमने आयाम दे दिया ।।
सुरेश साहनी,
Comments
Post a Comment