मैं ममता के इर्द गिर्द हूँ
मां दुनिया के इर्द गिर्द है।
या माँ मेरे इर्द गिर्द है
दुनिया माँ के इर्द गिर्द है।।
मेरे होने के कुछ पहले
मेरी माँ के गाल सुर्ख़ थे
अब गोया ममता के चलते
मेरी माँ का जिस्म ज़र्द है।।
यूँ भी मर्दो की दुनिया मे
सिर्फ़ नाम के मर्द बचे हैं
ऐसे में इस माँ को देखो
सच पूछो तो यही मर्द है।।
Comments
Post a Comment