चाल सूरज की अनमनी है कुछ।

आज सहमी सी रोशनी है कुछ।।

तीरगी  चल रही है  इठलाकर

लग रहा है   तनातनी है कुछ।।

रात मौसम उदास था बोला

कट गई और काटनी है कुछ।।

रात अश्कों से तर रही होगी

सुब्ह शबनम से भीगनी है कुछ।।

चाँद आवारगी पे उतरा है

अब भी बहकी सी चांदनी है कुछ।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है