इश्क़ की राह से गुज़रना मत।
इश्क गर हो गया तो डरना मत।।
दिल का सौदा खराब होता है
बाद में कोई रंज करना मत।।
इस में कुछ अपना रह नहीं जाता
सोच लो बाद में मुकरना मत ।।
फिर नदी पार कौन मिलता है
लेके कच्चे घड़े उतरना मत।।
इश्क़ छुपता नहीं छुपाने से
वेवजह सजना या संवरना मत।।
सुरेश साहनी
Comments
Post a Comment