कब जागे हम सोये कब।

हमने ख़्वाब संजोये कब।।

हमने काँटे बोये कब।

तुमने फूल पिरोये कब।।

हमको कुछ भी याद नहीं

होश में कब थे खोये कब।।

बोझ न रहता क्यों दिल पर

हम भी खुल कर रोये कब।।

सच कहना बेमतलब के

तुमने रिश्ते ढोये कब।।


सुरेशसाहनी

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है