जो आरोप लगाये तुमने

मैने उसे नकारा कब है

बस इतना बतलाती जाओ

तुमने मुझे पुकारा कब है


कुछ क्षण स्नेह सुधा देकर के

मेरे प्राण ऊबारे कब हैं

अपनी अलकावलि में उलझे

मेरे केश सँवारे कब हैं


प्रणयाकुल नैनो से तुमने

मेरी ओर निहारा कब है


मुझे लगा मैं पूर्ण काम हूँ

तन मन धन सब तुमको देकर

तुम्हें लगा हो किंचित कोई

दे सकता है मुझसे बेहतर


इस दुविधा में सहज प्राप्त फल

मैं था यह स्वीकारा कब है।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है