किस मन की बात सुनें क्या मन की बात करें।

सावन में तुम बिन क्या 

सावन की बात करें।।


सर्पों से लिपटे ज्यों चंदन की बात करें।

विरहानल में जलते दो तन की बात करें।

घावों पर मरहम के लेपन की बात करें।।


मिश्री सी बात सुनें माखन की बात करें

आओ हम राधा और मोहन की बात करें।

ग्वालों की गोपियन की गैय्यन की बात करें।।


बंशी की धुन पर सुध रीझन की की बात करें

गुंजन की बात करें, मधुवन की बात करें।।

किस मन से यशुदा के नन्दन की बात करें।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है