कल रात मैंने श्रीमती जी से पूछा
तुम्हारे लिए दूध रख दें?
क्यो? मैंने कहा कल नाग पंचमी है
बाज़ार में दूध की भारी कमी है
कल गाड़ी भी नहीं आएगी
और वह मुँह घुमा कर सो गई
अर्थात पूरी बात सुनने के पहले
गहरी नींद में खो गई
आज मैं टिफ़िन नहीं ले जा पाया
आज दोस्तों का प्यार फिर काम आया
शाम को मैंने घर के लिए खरीदे ढोकले और समोसे
इस तरह आज का दिन रहा पुरी तरह
भगवान भरोसे भागवान भरोसे!!!
Comments
Post a Comment