छोड़ो !कविता बहुत लिख चुके
इससे पेट नहीं भरता है
जाकर कुछ सब्जी ले आओ
बिटिया के प्रोजेक्ट के लिए
जाकर कुछ चीजें दिलवा दो
बच्चे को संग लेते जाना
उसकी टीचर का बड्डे है
कोई अच्छा गिफ्ट दिला दो
ज्यादा महंगा मत ले लेना
टीचर है तो उससे क्या है
पांच सितंबर भी सिर पर है
जो भी लेना सोच समझकर
बहुत फिसलना ठीक नहीं है
ध्यान रहे बीबी घर पर है......
सुरेशसाहनी, कानपुर
Comments
Post a Comment