याद आ आ के मुझे भूल गया।
हैफ वो पा के मुझे भूल गया।।
साथ देने की कसम भी खाई
फिर कसम खा के मुझे भूल गया।।
और हैरत तो इसी बात पे है
ख़्वाब में आ के मुझे भूल गया।।
गाँव मे था तो मेरा था दिल से
पर शहर जा के मुझे भूल गया।।
भूल जाना भी अदा है शायद
ख़्वाब दिखला के मुझे भूल गया।।
Comments
Post a Comment