जो शैतां है पयंबर ख़ाक होगा।
उसे अल्लाह का डर ख़ाक होगा।।
कि जो अल्लाह का खादिम नहीं है
मेरी मिल्लत का रहबर ख़ाक होगा।।
कोई शिव द्रोह में यदि लिप्त है तो
मेरे राघव का अनुचर खाक होगा।।
भले ख़ुद को ख़ुदा कहता फिरे है
कोई उस के बराबर ख़ाक होगा।।
बड़ा होना है तो रख इंकिसारी
अना वाला समुंदर ख़ाक होगा।।
सुरेश साहनी,कानपुर
Comments
Post a Comment