दिले-अय्याश से मन भर गया है।
अभी इजलास से मन भर गया है।।
मेरा क़िरदार कोई अजनबी है
इसी एहसास से मन भर गया है।।
ज़माना बेख़ुदी से बेख़बर है
के महवेयास से मन भर गया है।।
हुई जाती है हरजाई मुहब्बत
हमारे पास से मन भर गया है।।
अना मेरी मुझे फटकारती है
मेरा उस ख़ास से मन भर गया है।।
Comments
Post a Comment