एक सज्जन ने कहा कि 

प्रदेश में जंगलराज है।

मैंने कहा कि योगी महात्मा 

और कहां मिलेंगे

उन्होंने कहा - पहले नही था।

मैंने समझाया उत्तर प्रदेश ही नहीं 

पूरा देश जंगल रहा है

क्योंकि जानवर 

फिर भी लिहाज करता है

आदमी शुरू से 

आदमी को खल रहा है.......

Suresh Sahani Kanpur

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है