अब समन्वयवादियों का चल पड़ा है कारवाँ
एक दिन वह आएगा हम जीत लेंगे ये जहाँ।।
हमने सब को साथ लेकर चलने की बातें करीं
लोग अकेले भागते थे लेके अपनी गाड़ियां।।
जाने कैसे और कितने हाई फाइ लोग थे
जो कि हम पर बन के बौद्धिक सेकते थे रोटियां।।
आओ मिलकर काट दें मतभेद की सारी जड़ें
और मिटा डालें जो सारे फासले हैं दरमियाँ।।
Comments
Post a Comment