शोक में भी कुछ खुशी के गीत गा लें हम।

इस प्रलय को आस की नौका बना लें हम।।


आपदा जिनके लिए आई है बन अवसर

गिद्ध जैसे टूटते हैं मृत शिकारों पर

मूल्य से दस दस गुना बढ़कर कमाते लोग

अघ कमाकर स्वर्ग पर दावा जताते लोग


इन को लगता है ये आये हैं अमर होकर

क्या इसी स्तर तलक खुद को गिरालें हम।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है