ग़ज़ल

मेरे महबूब हो मेरा भरम है।
 भला नाचीज़ पे कितना करम है।।
इसे तर्के-वफ़ा आती नहीं है
     हमें मंजूर पत्थर का सनम है।।
सितम ढाओ सताओ जान ले लो
  तुम्हारी बेरुखी से फिर भी कम है।।
मुझे तुम इश्क़ की हद तक न चाहो
   कि राहे इश्क़ का अंजाम ग़म है।।
यही है ज़िन्दगी भर की कमाई
    जनाज़े में मेरे कितना अलम है।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा