कविता

जो पुचकारे फिर क़त्ल करे
हम ऐसा कातिल चुनते हैं।
हम भुखमरी लाचारी को
अपना मुस्तक़बिल चुनते हैं।।
फिर हमको अपने क़ातिल का
मज़हब भी ध्यान में रखना है।
जो अपनी दीन का कातिल हो
उसके हाथों ही मरना है ।।
मरने वाले को मोहलत दे
वो नेक रहमदिल चुनते हैं।।
कोई झंडा हो हर्ज नहीं
कोई डंडा हो हर्ज नहीं
बस सौदागर वो अच्छा हो
मुल्ला पंडा हो हर्ज नहीं
जब मरने की आज़ादी है
हम आलाक़ातिल चुनते हैं।।

Comments

  1. हाँ वो अपने मज़हब का है
    वो कुछ नरमी से लूटेगा
    मरने का हक़ तो देगा ही
    पर धीरे धीरे मारेगा
    बेशक़ हुसैनियत का हक़ है
    हम हक़ से बातिल चुनते हैं।।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है