काफ़िया है रदीफ़ भी है क्या ।

उनका तर्ज़े- लतीफ भी है क्या ।।

हमने माना शरीफ है लेकिन

यार इतना शरीफ भी है क्या ।।

प्यार से प्यार भी न कर पाए

कोई इतना ज़ईफ़ भी है क्या ।।

अपने अवक़ाफ़ मे बड़ी ये है

इनमें कोई अलीफ भी है क्या।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है