काफ़िया है रदीफ़ भी है क्या ।
उनका तर्ज़े- लतीफ भी है क्या ।।
हमने माना शरीफ है लेकिन
यार इतना शरीफ भी है क्या ।।
प्यार से प्यार भी न कर पाए
कोई इतना ज़ईफ़ भी है क्या ।।
अपने अवक़ाफ़ मे बड़ी ये है
इनमें कोई अलीफ भी है क्या।।
काफ़िया है रदीफ़ भी है क्या ।
उनका तर्ज़े- लतीफ भी है क्या ।।
हमने माना शरीफ है लेकिन
यार इतना शरीफ भी है क्या ।।
प्यार से प्यार भी न कर पाए
कोई इतना ज़ईफ़ भी है क्या ।।
अपने अवक़ाफ़ मे बड़ी ये है
इनमें कोई अलीफ भी है क्या।।
Comments
Post a Comment