रोते रोते गा ही लेंगे।
कुछ तो दर्द छुपा ही लेंगे।।
तुम होते तो मुश्किल होती
ख़ुद को दर्द सुना ही लेंगे।।
दो दिन तुम बिन ही बीते हैं
दो दिन और बिता ही लेंगे।।
दुनिया वालों को तुम समझो
दिल को हम समझा ही लेंगे।।
हम सुरेश को ढूंढ रहे हैं
तुमको तो हम पा ही लेंगे।।
Comments
Post a Comment