कुछ पन्ने सहेज कर रखना
कुछ पन्नों को बिसरा देना।
कुछ पन्नों की नाव बनाकर
बारिश में बच्चा बन जाना।।
कुछ पन्नों के बीच दबाना
स्मृतियों के पुष्प गुलाबी।
कुछ पन्नों में तुम सहेजना
होठ रसीले नैन शराबी।।
पीछे वाले पन्नों में तुम
लिख रखना दो चार शायरी।
स्मृतियों को जीवन देगी
आजीवन इक यही डायरी।।
कुछ पन्नों को बिसरा देना।
कुछ पन्नों की नाव बनाकर
बारिश में बच्चा बन जाना।।
कुछ पन्नों के बीच दबाना
स्मृतियों के पुष्प गुलाबी।
कुछ पन्नों में तुम सहेजना
होठ रसीले नैन शराबी।।
पीछे वाले पन्नों में तुम
लिख रखना दो चार शायरी।
स्मृतियों को जीवन देगी
आजीवन इक यही डायरी।।
Comments
Post a Comment