मसअला यूँ तो कोई खास न था।
हाँ कभी इस कदर उदास न था।।
उसका होना न होना ही होता
वो तो पहले भी मेरे पास न था।।
यूँ न आया मेरे जनाजे में
पास उसके नया लिबास न था।।
मेरे मरने पे खैर क्या रोता
उसका चेहरा भी गमशनास न था।।
उसने पुछा तो था मगर ऐसे
ज़ाम तो था फ़क़त गिलास न था।।
बीच धारा मे मुझको छोड़ गया
यूँ भी होगा मुझे कयास न था।।
उसने शायर बना दिया मुझको
मैं अदीबॉ के आस पास न था।।
उसने तब खुद को बेहिजाब किया
जब मुझे होश-ओ-हवास न था।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है