मेरा माजी मुझे पहचानता है।
मुस्तकबिल मगर अनजान सा है।।
हमारी ख्वाहिशें सहमी हुयी हैं
इधर ईमान कुछ बहका हुआ है।।
बोझिल सी हुयी जाती हैं पलकें
तसव्वुर में तेरे कितना नशा है।।
समय के संतरी सोये हुए हैं
कोई इतिहास वापस आ रहा है।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है