मुझे मंदिर मुझे मस्जिद मुझे गिरजा न जाने दो।
जहाँ इंसान बसते हों ,वहीँ पर घर बनाने दो।।
जहाँ इंसान बसते हों ,वहीँ पर घर बनाने दो।।
समझते हों जहाँ पर लोग केवल प्रेम की भाषा
वहीँ पर मौन रहकर गुनगुनाने मुस्कुराने दो।।
वहीँ पर मौन रहकर गुनगुनाने मुस्कुराने दो।।
न उसको रोकना बेहतर न उसको टोकना अच्छा
अगर आता है आने दो नहीं आता है जाने दो।।
अगर आता है आने दो नहीं आता है जाने दो।।
हमारी उम्र आधी कट चुकी है तुमको मालूम है
न सोचो अब तो बंधन वर्जनाएं टूट जाने दो।।
न सोचो अब तो बंधन वर्जनाएं टूट जाने दो।।
मुझे झूठी तसल्ली दी सभी ने ये ही कह कह कर
तुम्हारा है तो आएगा वो जाता है तो जाने दो।।
तुम्हारा है तो आएगा वो जाता है तो जाने दो।।
Comments
Post a Comment