बेशक़ कुछ दिन वेट करेंगे।
पर ख़ुद को अपडेट करेंगे।।
हिंदी डे आने वाला है
खुल कर सेलिब्रेट करेंगे।।
हिंदी यूँ अपनायेंगे हम
हिंदी में डीबेट करेंगे।।
पिज्जा बर्गर खाएंगे हम
चीनी डिश से हेट करेंगे।।
अंग्रेजी है प्यार हमारा
पर हिंदी संग डेट करेंगे।।
मेर्रिज हिंदी में करनी है
बेशक़ कुछ दिन वेट करेंगे।।
पूर्ण स्वदेशी अपनाकर हम
भारत अपटूडेट करेंगे।।
Comments
Post a Comment