काश तुम मुझसे प्यार कर लेते।।

भूल से एक बार कर लेते।
काश तुम मुझसे प्यार कर लेते।।
उम्र अपनी दराज हो जाती
हम तेरा इंतज़ार कर लेते।।
हंस के सहना तेरी जफ़ाओं को
आदतों में शुमार कर लेते।।
ये भी शोहरत का इक सबब होता
आप आशिक हज़ार कर लेते।।
आप को तेग की जरूरत क्या
सिर्फ नज़रो के वार कर लेते।।
इतने कमजर्फ तो नहीं थे जो
दूसरा कोई यार कर लेते।।
ये तिज़ारत नहीं मुहब्बत है
कैसे दौलत से प्यार कर लेते।।
प्यार करते तो आजमाते भी
आजमाते तो प्यार कर लेते।।
प्यार में डूबने से डरते हो
डूब जाते तो पार कर लेते।।
जान देने की कोई बात न थी
इक जरा एतबार कर लेते।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा