मैंने देखा मेरे जनाजे में।।
आज भी लोग चाहते हैं मुझे
मैंने देखा मेरे जनाजे में।।
मैंने देखा मेरे जनाजे में।।
ख़ुशी ले लें उधार में लेकिन
डर बहुत है तेरे तकाजे में।।
डर बहुत है तेरे तकाजे में।।
कई खामोश दर्द होते हैं
शादी-ब्याहों में गाजे-बाजे में।।
शादी-ब्याहों में गाजे-बाजे में।।
Comments
Post a Comment