काश कि तूने जाना होता।

काश कि तूने जाना होता।
प्यार मेरा पहचाना होता।।
काश कि हम कुछ पहले मिलते
और ही कुछ अफ़साना होता।।
काश कि मेरे दिल के रस्ते
तेरा आना जाना होता।
काश की चाहत बढ़ती जाती
ज्यूँ ज्यूँ प्यार पुराना होता।।
काश कि हम तुम मिल कर गाते
ऐसा एक तराना होता।
तुम मेरी दीवानी होती
मैं तेरा दीवाना होता।।
इन नैनों का नेह निमंत्रण
काश कि तूने माना होता।
काश कि हम संग जीते मरते
दुश्मन लाख जमाना होता।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है