हाँ वो मेरी बिरादरी का है।

हाँ वो मेरी बिरादरी का है।
वो भी शायर है खूब लिखता है।।
वो मेरा एहतराम करता है
देखते ही सलाम करता है
मेरा उससे कोई तो रिश्ता है।।
उसकी बातें हमें खटकती हैं
उसकी बातों में साफगोई है
जो भी कहता है मुंह पे कहता है।।
मैं पुजारी हूँ वो नमाज़ी है
मेरी आदत में बेनयाजी है
फिर भी मेरा ख़याल रखता है।।मेरा उससे...

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है