तुमको मिलती ही नहीं फुर्सत कभी।

तुमको मिलती ही नहीं फुर्सत कभी।
तुमसे होती है मुझे नफरत कभी।।
तुम शुरू से आज तक बदले नहीं
अब बदल डालो यही आदत कभी।।
प्यार करना सीखने के वास्ते
काम आती है बुरी सोहबत कभी।।
जाने कब की बात बतलाते हैं वो
कह रहे हैं मुल्क था जन्नत कभी।।
काम आता है बहुत इब्लीस भी
याद करना हो अगर दिक्कत कभी।।
मौत ने जितना दिया वो कम नही
जिंदगी ने कब दिया मोहलत कभी।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है