गरीबी में दामन बचाये हुए है।

ज़माने से ख़ुद को छिपाये हुए है।।


उसे क्या पता तिश्नगी के मआनी

जो होठों के सागर बचाये हुए है।।


कहो शेख़ से मैक़दे आ के देखे

ख़ुदा उस से क्या क्या छुपाए हुए है।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है