मीर बन गालिब के फन की ओर चल

हमनवा बन हमसुखन की ओर चल


वक्त का सूरज निकलने को है उठ

ख़्वाबगाहों से सहन की ओर चल


अंततः परदेश है परदेश ही

लौट ले अपने वतन की ओर चल।।


जिस्म है गोया पुराना पैरहन

अब नये इक पैरहन की ओर चल।।


साहनी लहजा पुराना छोड़ कर

अब नये तर्जे-कहन की ओर चल।।


सुरेश साहनी कानपुर

9451545132

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है