जान हो मेरे लव हो तुम।
एक मेरे यारब हो तुम।।
अब तुमसे ही निस्बत है
गोया मेरे रब हो तुम ।।
प्यार तुम्हारा मज़हब है
पर मेरे मज़हब हो तुम।।
तुमसे सब कुछ मिलता है
मेरी ख़ातिर सब हो तुम।।
दुनिया मेरी बदली है
जादू सा करतब हो तुम।।
जान हो मेरे लव हो तुम।
एक मेरे यारब हो तुम।।
अब तुमसे ही निस्बत है
गोया मेरे रब हो तुम ।।
प्यार तुम्हारा मज़हब है
पर मेरे मज़हब हो तुम।।
तुमसे सब कुछ मिलता है
मेरी ख़ातिर सब हो तुम।।
दुनिया मेरी बदली है
जादू सा करतब हो तुम।।
Comments
Post a Comment