देखने में भली न थी लेकिन।

उसमें कोई  कमी न थी लेकिन।।


वो परीजाद थी मेरी ख़ातिर

जानता हूँ परी न थी लेकिन।।


जां हथेली पे ले के जाते थे

हुस्न की वो गली न थी लेकिन।।


उस के शिक़वे बुरे तो लगते थे

उस की मंशा बुरी न थी लेकिन।।


मैं समझता था वो समझती है

बात मेरी सही न थी लेकिन।।


जान तो मेरी उसमें बसती थी

हाथ में वो लिखी न थी लेकिन।।


साहनी वो हसीन ख़्वाब सही

उसकी ताबीर ही न थी लेकिन।।


सुरेश साहनी कानपुर

9451545132

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है