जिस्म है या कोई मकां तन्हा।

रह लिये फिर भी हम यहाँ तन्हा।।


आसमानों में कोई रहता है

लापता और लामकां तन्हा।।


चाँद तारें हैं कहकशांयें भी

अब न कहना है आसमां तन्हा।।


सोचना तीरगी के आलम को

जब हुआ कोई जौ-फिशां तन्हा।।


हुस्न जब भी  गया है महलों में

सिर्फ़ होता रहा ज़ियाँ तन्हा।।


सुरेश साहनी कानपुर

9451545132

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है