जाने कितनी नजरों के पर्दे में रहकर ।

जाने कितनी नजरों के पर्दे में रहकर ।
नारी क्या रह पाती है सचमुच पर्दावर।।
चाहे जितने कपड़ों के वह कवच चढ़ा ले
चुभते रहते हैं वहशी नज़रों के नश्तर।।
किन किन रिश्तों में नारी महफूज रही है
कहने को तो पर नारी है बहन बराबर।।
रिश्ते के भाई,चाचा बाबा या जीजा
कोई पडोसी फूफा मामा जेठ औ देवर।।
सब के सब ही अपनी जात दिखा देते हैं
एक जानवर छुपा हुआ है सबके भीतर।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है