चलो फिर एक कोशिश करके देखें।
चलो फिर एक कोशिश करके देखें।
कि तुझसे संगदिल पे मरके देखें।।
झलक भर मिल न पाये फायदा क्या
तमन्ना है तुझे जी भर के देखें।।
सुना है हर अदा उनकी है कातिल
चलो उनकी अदा पे मर के देखें।।
जिसे हम चाहते हैं क्या गजब है
उसे देखें भी तो डर डर के देखें।।
हमें तूफान का डर मत दिखाओ
कहो तो हम उड़ानें भर के देखें।।
मेरा शौके-चरागाँ इक जुनूँ है
हवाएँ अपनी कोशिश कर के देखें।।
कि तुझसे संगदिल पे मरके देखें।।
झलक भर मिल न पाये फायदा क्या
तमन्ना है तुझे जी भर के देखें।।
सुना है हर अदा उनकी है कातिल
चलो उनकी अदा पे मर के देखें।।
जिसे हम चाहते हैं क्या गजब है
उसे देखें भी तो डर डर के देखें।।
हमें तूफान का डर मत दिखाओ
कहो तो हम उड़ानें भर के देखें।।
मेरा शौके-चरागाँ इक जुनूँ है
हवाएँ अपनी कोशिश कर के देखें।।
Comments
Post a Comment