कल का पूरा दिन हिंदी भाषा के नाम रहेगा।
केवल कल के दिन सबको हिंदी से काम रहेगा।।
केवल कल के दिन हम सब हिंदी की बात करेंगे
फिर हिंदी पर एक वर्ष तक पूर्ण विराम रहेगा।।
कल लिसनिंग होगी हिंदी हिंदी में टॉक करेंगे।
वर्क करेंगे हिंदी में हिंदी में वॉक करेंगे।।
हिंदी भाषा से माता कहलाएगी कल दिन भर
कथक नहीं कल हिंदी में हम डिस्को रॉक करेंगे।।
ड्रिंक नहीं कल केवल कोला पीकर दिन काटेंगे।
कल का सारा दिन पिज़्ज़ा बर्गर के बिन काटेंगे।।
कल बच्चों के कॉन्वेंट को विद्यालय बोलेंगे
कल हिंदी में दिवस प्रहर घण्टा पल छिन काटेंगे।।
केवल कल के दिन हम हिंदी का गुणगान करेंगे।
कल केवल हम अपनी हिंदी का सम्मान करेंगे।।
इंगलिश वालों को डोनेशन तो हरदम देते है
एक दिवस हिंदी को भी सौ दो सौ दान करेंगे।।
सुरेश साहनी, कानपुर
9451545132
Comments
Post a Comment