हमारा प्यार रोशन हो गया है।
गुलो- गुलज़ार रोशन हो गया है।।
अदू तैयार हैं लेकर बिसातें
नया यलगार रोशन हो गया है।।
कहीं से छाप कर के नाम मेरा
कोई अखबार रोशन हो गया है।।
तुम्हारे साथ जुड़कर दास्ताँ में
मेरा किरदार रोशन हो गया है।।
इधर हम आ गये गर्दिश में सुनकर
उधर बाज़ार रोशन हो गया है।।
साहनी सुरेश
Comments
Post a Comment