जब कि तूने भुला दिया मुझको।
भूल से याद भी न आ मुझको।।
दूर मुझसे गया गया तो गया
अब बहानों से मत बना मुझको।।
जब तुझे ही यकीं नहीं तुझ कर
फिर भरोसा तो मत दिला मुझको।।
और भी हैं तेरे बहुत अपने
क्या ज़रूरी है आज़मा मुझको।।
जब कि तूने भुला दिया मुझको।
भूल से याद भी न आ मुझको।।
दूर मुझसे गया गया तो गया
अब बहानों से मत बना मुझको।।
जब तुझे ही यकीं नहीं तुझ कर
फिर भरोसा तो मत दिला मुझको।।
और भी हैं तेरे बहुत अपने
क्या ज़रूरी है आज़मा मुझको।।
Comments
Post a Comment