सुबह से रात तक चलते रहो बस।

रवायत मान कर ढलते रहो बस।।


ज़माने को कहाँ परवाह कुछ भी

नहीं खलता तुम्हीं खलते रहो बस।।


गुहर पाना है तो गहरे में जाओ

वगरना हाथ ही मलते रहो बस।।


लहू आंखों से उगलेगा शरारे

नहीं तो ख़ुद को ही छलते रहो बस।।


शज़र बनते हैं दाने खाक़ होकर

ख़ुदी रखना है तो गलते रहो बस।।


अँधेरा भी मिटेगा साहनी जी

चिराग़ों की तरह जलते रहो बस।।


सुरेश साहनी, कानपुर

9451545132

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

अपरिभाषित

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है