उन्हें पता है हम ज़िंदा हैं
लोकतन्त्र मर गया अगर क्या......
जब चुनाव जितने चुनाव तुम
करवा डालो हमें फ़र्क़ क्या
हम बैठे हैं अभी स्वर्ग में
बाद मृत्यु के स्वर्ग नर्क क्या
पाप पुण्य हैं विषय तुम्हारे
फल प्रतिफल का हमको डर क्या.......
हम अर्जुन हैं हम भारत हैं
हम सूरत हैं हम काशी हैं
अधोमुखी है गति विपक्ष की
हम ईडी हैं अविनाशी हैं
हम क्या हैं यह हमें पता है
तुम क्या हो हैं तुम्हें खबर क्या.. ...
कल परिणाम वही आएगा
जो कल हम लाना चाहेंगे
पा लेंगे हम सहज तंत्र से
जो फल हम पाना चाहेंगे
जनता कहाँ जनार्दन होगी
जनता हमसे बढ़कर है क्या.......
सुरेश साहनी, कानपुर
9451545132
Comments
Post a Comment