कभी बेखुदी में ठहर गए।

कभी होश में कभी जोश में कभी बेखुदी में ठहर गए।
तेरा इश्क़ मेरा मुकाम था तेरी आशिकी में ठहर गए।।
नतो दर न जर फिरा दरबदर न थी मुझको मेरी कोई खबर
तूने मुझको मुझ से मिला दिया तो इसी ख़ुशी में ठहर गए।।
तूने अपना हाथ बढ़ा दिया तो जहाँ भी साथ में आ गया
तू रहीम है तू नवाज है तेरी बंदगी में ठहर गए।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है