कई बार मैं ऐसा भी कर लेता हूँ।
कई बार मैं ऐसा भी कर लेता हूँ। भूख हो फिर भी भूखा ही सो लेता हूँ।। शौक बहुत हैं फिर भी बेचारे मन से जेब देख समझौता भी कर लेता हूँ।। प्यार बहुत करता हूँ पर घरवाली से कभी कभी मैं झगङा भी कर लेता हूँ।। तू मालिक है ये तो मुझे यकीन नहीं पर मैं तेरा सजदा भी कर लेता हूँ।।