गिरगिट जैसा रंग बदलना

 प्यार उसे आता है करना । 
मैंने तो इतना ही जाना ,॥ 
,पल में माशा, पल में तोला 
उसकी फितरत अल्ला -2 ,॥ 
लाज -शर्म से बिलकुल हट के 
पल में उठना ,पल में गिरना ,॥ 
रूठा -रूठी ,मान -मनौव्वल 
प्यार -मुहब्बत ,खेल खिलौना,॥ 
सच पूछो तो जादू ही है ,
गिरगिट जैसा रंग बदलना ,॥
रात गुनाहों की सोहबत में ,
और सवेरे तौबा -तौबा ॥

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा