बेशक़ तुम चुप रह सकते हो

कोई जस्टिस मरता है तो

कोई अफसर मरता है तो

कुछ किसान भी जी न सके तो

आख़िर तुम क्या कर सकते हो 

बेशक़....

सड़क बिक गयी बिक जाने दो

रेल बिक रही बिक जाने दो

जल नभ भी यदि बच न सके तो

बिकने दो क्या कर सकते हो

बेशक़.......

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा