मन तुम तक क्या ले गयी अमलतास की गंध।

झट विषाद ने कर लिया मौसम से अनुबंध।।


लुभा न पाये रूप से दहके हुये पलाश।

मन जाकर ठहरा रहा गुलमोहर के पास।।

दोहे

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा